छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में दूरदर्शन चैनल के कैमरामैन व 3 जवानों की हत्या में शामिल नक्सली ने किया आत्मसमर्पण 

0
6

दंतेवाड़ा / छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक लाख रुपये के इनामी नक्सली ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है | सरेंडर करने वाला नक्सली दूरदर्शन के कैमरामैन समेत सुरक्षा बल के 3 जवानों की हत्या में शामिल था | आत्मसमर्पित नक्सली ताती लखमा मलंगीर एरिया कमेटी में सीएनएम कमांडर था |  संगठन में अव्हेलना से तंग और सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर उसने सरेंडर किया है |  

दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव और सीआरपीएफ डीआईजी डीएन लाल के समक्ष नक्सली ने सरेंडर किया है | लखमा विगत 2008 से नक्सली संगठन से जुड़ा था | इसके खिलाफ हत्या, पुलिस पार्टी पर फायरिंग, वाहनों में आगजनी, ग्रामीणों को डराने और धमकी देने जैसे तमाम मामले दर्ज थे | पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश भी थी | 

विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कवरेज के दौरान सुरक्षा बल के जवानों समते दूरदर्शन की टीम पर नक्सलियों ने हमला किया था | जिले के निलवाया में कवरेज करने गई दूरदर्शन की टीम के साथ सुरक्षा बल के जवान भी थे | इसी दौरान नक्सलियों ने उनपर हमला कर दिया था |  इस हमले में दूरदर्शन के कैमरामैन व 3 जवानों की मौत मौके पर ही हो गई थी | नक्सलियों की इस टीम में ताती लखमा भी शामिल था |