नक्सलिओ ने ग्रामीण और जवानो के लिए लगाए थे आई ई डी,चपेट में आये बेजुबान मवेशी

0
12

रिपोर्टर-एलंगा राव 

बीजापुर/ बीजापुर माओवादियों के नापाक मंसूबे का शिकार हुआ एक बेजुबां मवेशी। माओवादियों के लगाए प्रेशर IED की चपेट में आकर मवेशी की दर्दनाक मौत हो गई।बताया जाता है की मवेशी चारे के लिए भटक रहे थे। इसी दौरान एक मवेशी चारे की तलाश करते हुए हैंडपंप के नज़दीक जा पहुंचा  और प्रेशर IED में पैर पड़ने से जबरदस्त विस्फोट का शिकार हो गया | घटना बासागुड़ा थानाक्षेत्र के तर्रेम गांव की है।  इस घटना की पुष्टि करते हुए CRPF के CO वी के चौधरी ने बताया की -हमारे जवान कभी भी हैंडपंप का इस्तेमाल नहीं करते। ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने माओवादियों ने लगाए थे IED।