Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में नक्सलियों ने की आगजनी, किस्टारम थाना क्षेत्र अंर्तगत दिया घटना को अंजाम , दो दिन पहले कोंटा के पड़ोसी ब्लाॅक चिंतुर आंध्रप्रदेश में भी किया था 6 वाहानों को आग के हवाले

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा – सड़क निर्माण में लगी एक रोड रोलर वाहान को बितें रात नक्सलीयों ने आग के हवाले कर दिया , घटना कोंटा विकास खंड के किस्टारम थाना क्षेत्र की है, जहाँ नक्सलीयों ने इस घटना को अंजाम दिया है । ज्ञात हो कि बितें लम्बे समय से इस क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य धीमें गति से चल रही है ।

वहीं बितें दो दिन पहले भी नक्सलीयों ने आंध्रप्रदेश के तुर्क गोदावरी जिला के चिंतुर ब्लाॅक अंतर्गत तुमाला ग्राम पंचायत के सरवेला गाँव के पास वेंटरामपुरम नाले पर पुलिया निर्माण के लिए लगे छः वाहानों को नक्सलीयों ने आग के हवाले कर दिया था । जिसमें दो जेसीबी दो ट्रेक्टर एक मिक्चर मशीन ट्रक शामिल था।

आंध्रप्रदेश तेलंगाना बार्डर पर दो दिन पहले दिए इस घटना को अंजाम बाद छत्तीसगढ़ के अंतिम सीमा क्षेत्र पर एक और रोड़ रोलर वाहान को आग लगाते हुए क्षेत्र में नक्सलीयों ने दहशत का माहौल निर्मित कर दिया है ।

Exit mobile version