रिपोर्टर_मनोज सिंह चंदेल
राजनाँदगाँव/ कोरोना महामारी के चलते एक ओर देश में लॉक डाउन की स्थिति है, वही नक्सलियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है | राजनांदगाँव के कोहका थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुदगा में नक्सलियों ने सड़क निर्माण के काम पर लगी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया, बताया जाता है की पुदगा गांव में पहाड़ी के किनारे सड़क निर्माण का काम चल रहा था |
अचानक हथियार बंद नक्सलिओ ने हमला कर एक मोटरसायकल सहित 7 गाड़ियों को आग के हवाले किया। इनमे एजाक्स मशीन टैक्टर व 1 मोटर साइकिल शामिल है |