रिपोर्टर रफीक खांन
सुकमा – सुकमा ज़िले के अलग अलग इलाक़ों मे सुरक्षाबलों द्वारा एसपी कन्हैया लाल ध्रुव एवं सीआरपीएफ डीआईजी योज्ञान सिंह की नेतृत्व मे खोले जा रहे । नए कैम्प को रोकने नक्सलियों द्वारा सम्भावित इलाक़ों मे भारी मात्रा मे स्पाइक और आईईडी प्लांट कर रखा है ।
कोन्टा ब्लॉक में पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के पालामड़गु इलाके से ही पिछले दस दिनों से सीआरपीएफ की 74वी बटालियन द्वारा नक्सलियों की प्लांट की गई । एक हज़ार लोहे के स्पाइक बरामद किया गया है। बीते 30 जनवरी को भी पोलमपल्ली इलाके से कमांडेंट डी.एन. यादव व द्वितीय कमान अधिकारी संदीप के नेतृत्व मे सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ की 74वी बटालियन के जवानों द्वारा 27 गड्ढों से तक़रीबन तीन सौ नग स्पाइक बरामद किया था। रविवार को भी पालामड़गु इलाके मे सर्चिंग पर सीआरपीएफ 74वी बटालियन के जवान निकले हुए थे पालामड़गु गाँव के नज़दीक जवानों को ज़मीन पर गड्ढे मे स्पाइक लगे होने का शक हुआ तो पुरे इलाके की सर्चिंग शुरू की गई। देखते ही देखते एक के बाद एक इलाके से 39 गड्ढे देखे गए जिसमे नक्सलियो द्वारा लगाए गए नुकीले स्पाइक बरामद किए गए बरामद 39 गड्ढों से सात सौ नग स्पाइक जवानों ने बरामद किया।
ग़ौरतलब है की नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को जंगल मे अपने प्रभाव वाले इलाके मे आने से रोकने स्पाइक और आईईडी का सबसे जादा इस्तेमाल किया जाता है। पूर्व मे नक्सलियों के आईईडी से कई जवानों को नुक़सान भी हुआ है। लिहाज़ा सुरक्षाबलों के अधिकारियों द्वारा नक्सलियों के ख़िलाफ़ नक्सल मोर्चे पर नई रणनीति के साथ उतारा जा रहा है। यही वजह है की नक्सलियों द्वारा बिछाए गए जाल मे अब तक नही फँसे है। जो सुरक्षाबलों की सुझबुझ का ही नतीजा है।