अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंम्प के भारत दौरे का नक्सलियों ने किया विरोध,नेशनल हाईवे पर फेंके पर्चे,

0
17

रिपोर्टर-रफ़ीक खाँन

छत्तीसगढ़ के बीजापुर-भोपालपटनम मार्ग पर नक्सलियों ने भारी तादाद में पर्चे फेंके हैं. इस पर्चे में नक्सलियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंम्प दम्पति के भारत दौरे का विरोध किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर आज भारत आए हैं. उनके आने से पहले बीती रात नक्सलियों ने नेशनल हाईवे पर भरी मात्रा में पर्चे फेंक कर उनके दौरे का विरोध जताया है. 

नक्सलियों ने NH 63 के पास रुद्ररम के नजदीक माओवादियों ने पर्चे फेंके हैं. इन पर्चे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंम्प दम्पति के भारत दौरे का विरोध की बातें लिखी है. पर्चे मिलने के बाद पुलिस ने सर्च अभियान बढ़ा दिया है नक्सली समय-समय पर विरोध की बातें करते आए हैं.