छत्तीसगढ़ के नगरी-सिहावा में लम्बे समय बाद फिर नक्सलिओ की दस्तक, मुखबिरी के शक में एक युवक को उतारा मौत के घाट, नगरी थाना प्रभारी ने की पुष्टि

0
11

संवाददाता-विनोद चावला

धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी से सटे नगरी में नक्सलियों की हलचल एक बार फिर सामने आई है | यहाँ नक्सलियों ने एक ग्रामीण युवक कि हत्या कर दी है | नगरी थाने के घोरा गांव की यह घटना है, नगरी थाना प्रभारी विनय परमार ने घटना कि पुष्टि करते हुए बताया की आज सुबह चार बजे के आसपास 15 से 20 वर्दीधारी नक्सली घोरा गांव में रहने वाले अमरदीप मरकाम को अपने साथ ले गए | और पास के जंगल में युवक निर्ममता से हत्या कर दी | एक पुलिस पार्टी घटना स्थल के लिए रवाना हुई है उन्होंने बताया की लंबे समय बाद नक्सलियों ने किसी वारदात को अंजाम दिया है |

ये भी पढ़े : भिलाई स्टील प्लांट के कन्वर्टर में हुआ जबरदस्त ब्लास्ट , 150 मीटर दूर तक सुनाई दी धमाके की गूंज, कर्मचारियों ने भागकर बचाई अपनी जान