सुकमा में नक्सलियों ने की ग्राम पटेल की हत्या , शव के पास फेंका पर्चा |   

0
14

सुकमा / छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बार फिर नक्सलियों की नापाक करतूत सामने आई है | यहां नक्सलियों ने  ग्राम पटेल की हत्या कर दी है | घटना जगरगुंडा कामपारा इलाके की है | मृतक ग्राम पटेल का नाम सुदाम हूँगा है | नक्सलियों ने हत्या कर मृतक के शव को जगरगुंडा के कामापारा के पास फेंका |  मौक़े पर पर्चा फेंक नक्सलियों ने मृतक को पुलिस का गोपनीय सैनिक बताया है | एसपी शलभ सिंहा ने हत्या की पुष्टी की है |