रिपोर्टर – रफीक खांन
सुकमा – सुकमा जिला के थाना तोंगपाल क्षेत्रांतर्गत दामनकोंटा के जंगलों पहाड़ी में माओवादीयों की उपस्थिति की विश्वसनीय सूचना पर जिला बल डीआरजी एवं 227 वी वाहिनी सीआरपीएफ की पार्टी नक्सल गश्त सर्चिंग हेतु दामनकोंटा व आसपास जंगल क्षेत्र की ओर रवाना हुये थे। अभियान के दौरान तीनों पार्टियों के द्वारा दामनकोंटा के जंगल पहाड़ियों की घेराबंदी की जा रही थी तभी सायं लगभग 06:45 बजे डीआरजी तथा जिला बल पर सशस्त्र नक्सलियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग किया गया। डीआरजी की पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फारयरिंग की गई। पुलिस पार्टी के बढ़ते दबाव को देख नक्सली घने जंगल व पहाड़ का आड़ लेकर भाग गये । मुठभेड़ पश्चात् पुलिस पा्टी द्वारा घटना स्थल की सर्चिंग करने पर एक पुरूष नक्सली का शव व .315 बोर बंदूक, एक नग वायरलेस सेट, _02 नग पिठूठू, 03 नग जिलेटिन रॉड, 01 नग गांठ लगा हुआ कोर्डेक्स वायर सहित नक्सली साहित्य सामग्री व उपयोगी सामान मिला।
मुठभेड़ में अन्य नक्सलियों के घायल होने की भी संभावना है। घटना में मृत नक्सली की पहचान महादेव (प्लाटून नं. 31 का सेक्शन कमांडर) के रूप में की गई । नक्सली संगठन के कांगेरवैली एरिया कमेटी अंतर्गत प्लाटून में सक्रिय रूप से कार्यरत मृत नक्सली महादेव पर छ.ग. शासन द्वारा 3,00,000 रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था। पुरे मामले की जानकारी एसपी शलभ सिन्हा जिला सुकमा ने प्रेसनोट जारी कर की है ।
वहीं दुसरे दिन सर्चिंग पर सुरक्षा बलों को एक नक्सली शव मिले की जानकारी एसपी सुकमा ने अब से कुछ देर पहले की है । ज्ञात हो कि शनिवार को हूए मुठभेड़ में एक तीन लाख के ईनामी नक्सली कमांडर का शव बरामद किया गया था