छत्तीसगढ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने भाजपा नेता को उतारा मौत के घाट, गला घोंटकर की हत्या, एक सप्ताह में पांचवी वारदात

0
40

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में लगातार नक्सलियों का तांडव जारी है. नक्सलियों ने एक बार फिर भाजपा नेता को मौत के घाट उतार दिया. नक्सलियों ने भाजपा नेता की गला घोंटकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक़, मामला फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के सोमनपल्ली गांव का है. नक्सलियों ने सोमनपल्ली गांव के भाजपा नेता कुड़ियाम माड़ो पिता मुरा कुड़ियाम उम्र करीब (35) की पुलिस मुखबिरी होने के आरोप में हत्या कर दी है. देर रात नक्सली भाजपा नेता को पहले घर से उठाकर ले गए, फिर घर से कुछ दूर ले जाने के बाद नक्सलियों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

हत्या के बाद शव को सोमनपल्ली मार्ग पर तोयनार चौक के पास फेंक दिया. शव के पास पर्चा बरामद हुआ है. जिसमे माड़ो पर पुलिस मुखबिरी होने के कारण ह्त्या किये जाने के बारे में लिखा हुआ है. बता दें, भाजपा नेताओं को भाजपा छोड़ने की चेतावनी भी दे चुके हैं.

वही मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची है, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है. एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की है. बता दें, एक सप्ताह के भीतर यह पांचवी वारदात है. बीते दो दिन पहले नक्सलियों ने मद्देड़ थाना क्षेत्र के लोडेढ़ में मुखबिरी होने के आरोप में 40 वर्षीय महिला यालम सुकरा का अपहरण करने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. भाजपा से संबंध रखने वाले दो पूर्व सरपंच सहित तीन भाजपा नेताओं की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. वहीँ बासागुड़ा में एक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या कर दी थी.