बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर उसका शव सड़क पर फेंक दिया । सोमवार सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। युवक के शव के हाथ-पैर टॉवल से बंधे हुए हैं और मुंह पर कपड़ा बंधा है। अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि रविवार देर रात नक्सलियों ने हत्या कर शव को फेंका है। युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है। अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हाे सकी है। वारदात गंगालूर थाना क्षेत्र की है। इस घटना की पुष्टि एसपी दिव्यांग पटेल ने की है।
फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवा दिया है। आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने युवक की हत्या करने के बाद शव को वहां फेंका होगा। इसकी आशंका के चलते जवान लगातार इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं।