छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पुलिस के एक जवान के माता-पिता का किया अपहरण , छुड़ाने के प्रयास तेज 

0
8

दंतेवाड़ा / छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक पुलिसकर्मी के माता-पिता का किडनैप कर लिया है | उन्होंने  इस घटना को आधी रात अंजाम दिया | दंतेवाड़ा के एसपी ने अपहरण की पुष्टि की है | बताया जाता है कि गुमियापाल गांव से नक्सलियों ने पुलिसकर्मी के माता पिता का अपहरण किया है जिसके बाद पुलिस उनकी तलाशी में जुटी है | 
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सालभर पहले अजय तेलामी नामक युवक ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में प्रवेश किया था | उसने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। बताया जाता है कि आत्मसमर्पण के बाद अजय ने पुलिस के लिए अपनी सेवाएं देना शुरू किया था। इससे नक्सली नाराज चल रहे थे। बताया जाता है कि जिसके परिणाम स्वरूप सोमवार की देर रात नक्सलियों ने मौका पाकर जवान के पिता लच्छु तेलामी का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया।
जानकारी के मुताबिक पति को छुड़ाने के लिए जवान की माता भी नक्सलियों के पीछे जंगल की ओर चली गई है । घटना की जानकारी मिलते ही कुछ ग्रामीण भी दोनों की तलाश में जंगल की ओर रवाना हुए है। फ़िलहाल पुलिस भी मामले की तफ्तीश में जुटी है |