राकेश शुक्ला
कांकेर | जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा प्लांट आईईडी को विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया गया । जवानों ने प्लांट आईईडी को आईडेंटीफाई कर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया । मामला अन्तागढ़ थानाक्षेत्र का है |
नक्सलियों ने 4 किलो का आईईडी प्लांट किया था । सर्चिंग पर निकले जवानों ने आईईडी बरामद कर लिया और बीडीएस टीम को बुलाकर बम को निष्क्रिय कर दिया गया ।

