कांकेर में आईईडी विस्फोट के बाद जवानों पर नक्सलियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, कोई हताहत नहीं

0
9

रिपोर्टर – राकेश शुक्ला 

कांकेर / छत्तीसगढ़ के कांकेर में बीएसएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई | नक्सलियों ने पहले जवानों को निशाना बनाकर क आइईडी ब्लास्ट किया | ब्लास्ट के बाद दोनों तरफ से हुई गोलीबारी | हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है | जवानों ने इलाके में सर्चिंग तेज़ कर दी है | परतापुर के जंगल में संगम इलाके में यह मुठभेड़ हुई है | एसपी एमआर अहिरे ने घटना की पुष्टि की है |