सुकमा में अज्ञात ड्रोन से की जाने वाली निगरानी पर मचा हड़कंप , दूसरी ओर नक्सलियों ने की वाहनों में आगजनी 

0
5

रिपोर्टर – रफीक खांन  

सुकमा के नक्सल प्रभावित इलाके में एक बार फिर ड्रोन देखे जाने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पुसवाड़ा कैम्प के आस-पास ड्रोन देखा गया है, ड्रोन दिखाई देने के बाद पुलिस विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।एसपी सुकमा शलभ सिन्हा ने इस की पुष्टि कर दी है । शुक्रवार रात की यहाँ बात बताई जा रही है । अज्ञात ड्रोन का पीछा करने सीआरपीएफ ने भी अपना ड्रोन भेजा है । वहीं सुरक्षा कैम्पों व हेडक्वार्टर में अज्ञात ड्रोन की नजर हेतू सुरक्षा बलों को चौकन्ना कर दिया गया है । बीते महीने भी पालामड़गु किस्टाराम अतिसंवेदनशील क्षेत्र के सुरक्षा कैम्पों के आसपास ड्रोन उड़ने की खबरें आई थी । साथ ही आशंका जताई जा रही है कि नक्सली 26 जनवरी को बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं । 

वहीं दूसरी ओर नक्सलियों ने उत्पात मचाते हूए सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आगजनी कर दी । यहाँ 3 हाइवा 1 एजाक्स वाहन में आगजनी की खबर है । निर्माण में लगे 4 वाहनों में की गई आगजनी । तोंगपाल थाना क्षेत्र इलाकें के चिड़पाल में पीएमजीएसवाई सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था । मौके के लिये सुरक्षाबल रवाना कर दी गई है । मामला घटना सुकमा जिला के तोंगपाल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है । माना यह जा रहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते नक्सली अपनी उपस्थिति दर्शाने तथा नजर बनाने रखने की कौशिश पर लग गये हैं ।