नारायणपुर / छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अतिसंवेदनशील इलाके में नक्सलियो ने एक बार फिर जमकर उत्पात मचाया है, नक्सलियो ने सड़क निर्माण में लगी 3 ट्रेक्टर, 1 जेसीबी और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया है । मामला छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के मढ़ोनार का है । नक्सलियो ने मौके पर पर्चे भी चिपकाए है, जिसमे उन्होंने सड़क निर्माण कार्य का विरोध करते हुए निर्माण में वाहन लगाने वालों को चेतवानी दी है ।
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम काफी संख्या में हथियार बन्द नक्सली मढ़ोनार गांव के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य स्थल पर पहुचे थे जहां उन्होंने 3 ट्रेक्टर, 1 जेसीबी और ठेकेदार के एक कर्मचारी की बाइक को आग के हवाले कर दिया । नक्सलियो ने मौके पर पर्चे भी चिपकाए है जिसमे उन्होंने आमदाई पहाड़ी को बचाने आंदोलन तेज करने , जल जंगल जमीन को लूटने सड़क निर्माण कार्य बंद करने जैसी बाते लिखी है । नक्सलियो के द्वारा वाहनों में आगजनी के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सर्चिंग तेज़ कर दी गई है ।