रिपोर्टर – रफीक खांन
सुकमा -सुकमा जिला मुख्यालय के पड़ोसी राज्य जिला मलकानगिरी ओड़िसा के एक गाँव वालों ने नक्सलीयों पर अटेक कर दिया । ग्रामीणों ने एक माओवादी को मार डाला जिसका नाम एड़मा बताया जा रहा है । इस नक्सली के ऊपर एक लाख का ईनाम भी घोषित था। वहीं इस हमले में गंभीर रूप से एक नक्सली को घायल कर दिया गया । घायल नक्सली अब ओडिशा के मलकानगिरी पुलिस के कब्जे में है ।
ओड़िसा के मलकानगिरि जिले के चितरकोण्डा पुलिस की सीमा क्षेत्र के तहत जैंतुरई गांव में शनिवार रात की यह घटना है । खबरों के अनुसार 25 हथियारबंद नक्सलियों का एक समूह गांव में आया था । और स्थानीय लोगों को धमकी दी थी कि वे क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य का विरोध करने के अलावा गणतंत्र दिवस नहीं मनाएंगे ।
माओवादी चरमपंथियों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद ग्रामीणों ने माओवादियों पर पथराव करते हूए दैनिक उपयोगी औजारों से दावा बोल दिया । नक्सलीयों के ऊपर किए गए इस अमलें में एक माओवाद की मौत हो गई वहीं अन्य एक घायल हो गया जिसे मलकानगिरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । नव किलोमीटर के सड़क निर्माण को रोकने पहूंचे नक्सलीयों ने अन्य एक गाँव के दस मकानों को भी आग लगा दिया । इस पुरे घटना की पुष्टि मलकानगिरी एसपी ऋषिकेश खिलारी ने प्रेस मीट जारी की है । वहीं दहशत में अन्य कुछ घटना की अंदेशा को ग्रामीण बीएसएफ के कैंप में शरण लिए हुए है ।