सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से खबर आई है। जहां एक बार फिर नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मौते के घाट उतार दिया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
दरअसल, घटना सिरसट्टी पंचायत के नंदा पारा की बताई जा रही है। यहां देर रात नक्सलियों ने गांव में धावा बोला और पुलिस मुखबिरी के आरोप लगाकर दो ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या कर दी। इन नक्सलियों ने अन्य दो ग्रामीणों की बेरहमी से पिटाई की है। बताया गया कि, दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Sukma News: बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब नक्सलियों ने ग्रामीणों की हत्या की है। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इस घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। दहशत की वजह से ग्रामीण रातभर अपने घरों से बाहर नहीं निकले।
