छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों की कायरना हरकत आई सामने, मुखबिरी के शक में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

0
18

रिपोर्टर – एलंगा राव

बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर कायरना हरकत को अंजाम दिया है | सोमवार की देर रात मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की नक्सलियों ने हत्या कर दी है | बताया जा रहा है कि उसके ऊपर लोहे की रॉड और धारदार हथियार से हमला किया गया है | सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची ही | हालांकि घटना की अधिकारी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है |

ये भी पढ़े : वेब सीरीज में काम दिलाने के नाम पर मांगता था न्यूड तस्वीरें, फिर करता था ब्लैकमेल, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, तफ्तीश में जुटी पुलिस

मिली एक जानकारी के अनुसार बासागुड़ा थाना क्षेत्र के गांव पुतकेल निवासी दासर रमन्ना की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात दर्जन भर से ज्यादा की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।बीजापुर में नक्सली 31 अगस्त से 21 सितंबर के बीच दो पुलिसकर्मियों सहित 4 लोगों की हत्याएं कर चुके हैं। इनका यह सिलसिला लगातार जारी है |