छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से बड़ी ख़बर सामने आई है। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी। इस मुठभेड़ में एक नक्सली का शव बरामद किया गया और साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए गए हैं। दोनों ही तरफ से गोलीबारी लगातार जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, नरायनॉर जिले के अबूझमाड़ के छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की ख़बर आई। यह मुठभेड़ सोमवार सुबह से ही जारी है। मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है और उसका शव भी बरामद कर लिया है। नक्सली के शव के साथ जवानों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। वहीं सोमवार सुबह से ही जवानों और नक्सलियों दोनों ही तरफ से लगातार गोलीबारी की जा रही है। नारायणपुर एसपी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।
