Site icon News Today Chhattisgarh

दंतेवाड़ा में फिर नक्सली अटैक , मुठभेड़ में सीएएफ के दो जवान शहीद , एक घायल , सर्चिंग पार्टी पर नक्सली हमला    

दंतेवाड़ा /  छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीएएफ के दो जवान शहीद हो गये है | इस घटना में एक जवान घायल भी हुआ है | घायल जवान का दंतेवाड़ा अस्पताल में इलाज जारी है |  बताया जा रहा है कि बारसूर के आगे बोदली और मालवाही के बीच यह मुठभेड़ हुई है | इस इलाके में नया केम्प खोला गया है | 

दरअसल बारसूर से नारायणपुर की ओर नई सड़क बन रही है जिसकी सुरक्षा जवानों को सौपी गई थी | सड़क निर्माण के दौरान ही नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया जिसमें सीएएफ के दो जवानो के गोली लगने से शहीद हो गये | घटना के वक्त डीआरजी जवानों की पार्टी दन्तेवाड़ा से भी निकली थी जो मुठभेड़ स्थल से 10 – 12 किमी दूर थी जिसकी सूचना नक्सलियों को लगी और उसके बाद वे फरार हो गये घटना की पुष्टि आईजी बस्तर सुंदरराज ने की है | 

Exit mobile version