
CG BREAKING: बिलासपुर स्थित एनआईए कोर्ट ने रायपुर से गिरफ्तार किए गए नक्सल गतिविधियों के आरोपी जग्गू उर्फ रमेश कुरसम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। राज्य की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उसे 9 अक्टूबर 2025 तक जेल भेज दिया गया।
जग्गू और उसकी पत्नी कमला को 24 सितंबर को रायपुर के चंगोराभाठा इलाके से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में सामने आया कि यह दंपति शहरी क्षेत्र में नक्सल नेटवर्क चला रहा था और उनके संपर्क कई संदिग्ध लोगों से थे। गिरफ्तार करने के बाद SIA ने पहले पति को पुलिस रिमांड पर लिया, जबकि पत्नी को सीधे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पूछताछ के दौरान एजेंसी को कोरबा निवासी रामा किचाम के नाम की जानकारी मिली, जो इस नेटवर्क से जुड़ा हुआ बताया गया। इसके बाद उसे भी हिरासत में लेकर एनआईए कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।
इस पूरे मामले में सरकारी वकील दाऊराम चंद्रवंशी ने SIA की ओर से पैरवी की। उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ में अर्बन नक्सल नेटवर्क से जुड़ी कई अहम जानकारियाँ मिलने की उम्मीद है। सुरक्षा एजेंसियाँ फिलहाल पूरे नेटवर्क की छानबीन में लगी हुई हैं और यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारी हो सकती हैं।