जगदलपुर : सुरक्षाबलों को आज बड़ी सफलता मिली है, जहाँ 1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर हिडमा और उसकी पत्नी एनकाउंटर मारे गए। छत्तीसगढ़ के बस्तर में लम्बे वक़्त से सक्रिय रहकर खुनी वारदातों को अंजाम देने वाला खूंखार माओवादी और माओवदियों के समिति का सीसी मेंबर माड़वी हिड़मा को मार गिराया गया है। उसपर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने उसकी पत्नी राजे और 5 अन्य माओवादियों को मार गिराया गया है.

यह पूरी मुठभेड़ आज सुबह छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर हुई है। नक्सल उन्मूलन अभियान में यह इस साल पुलिस की दूसरी सबसे बड़ी कामयाबी मानी जा सकती है। पुलिस और फ़ोर्स ने इसी साल के मई में नक्सलियों के शीर्ष नेता रहे बसवाराजू उर्फ़ केशव नम्बाला को भी ढेर कर दिया था।

हिडमा की पत्नी माडवी हेमा और प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के चार अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मारे गए। बताया जा रहा है, कि उसकी दो पत्नियां थीं, दोनों मुठभेड़ में मारी गई हैं। अब तक बरामद शवों की पहचान की जा रही है। छत्तीसगढ़ समेत दूसरे कई राज्यों की तरफ से नक्सली माड़वी हिड़मा पर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का इनाम था, वह बस्तर में फिलहाल नक्सलियों का सबसे बड़ा कमांडर था और सेंट्रल टीम को संभाल रहा था.

माना जाता है, कि कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर जब नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था, तब माड़वी हिड़मा बचकर निकलने में कामयाब रह था, लेकिन अब उसे ढेर कर दिया गया है.पुलिस ने बताया, कि माडवी हिडमा को छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के त्रि-जंक्शन के पास घने जंगलों में एक भीषण मुठभेड़ के दौरान मारा गया है। उसे ग्रेहाउंड्स, डीआरजी और सीआरपीएफ कोबरा यूनिट्स के संयुक्त अभियान में मार गिराया गया।
