होम आइसुलेट होंगे नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे , कोरोना संक्रमित विधायक के आये थे संपर्क में 

0
7

रिपोर्टर – सूरज सिन्हा 

नवागढ़  / डोंगरगढ़ विधायक दिलेश्वर साहू के कोरोना संक्रमित रिपोर्टआने के बाद से पूरे प्रशासनिक तंत्र में हड़कंप मच गया है । वहीं उनके संपर्क में आने वाले नवागढ़  विधायक गुरुदयाल सिंह बन्जारे ने सुरक्षा के दृष्टि को रखते हुए होम आइसोलेट जाने का फैसला लिया है ।वह अपने नवागढ़ के निवास में होम आइसोलेट रहेंगे ।

नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बन्जारे ने बताया कि आज विधानसभा भवन में संदर्भ  समिति की बैठक आहूत किया गया था । जिसके सभापति डोंगरगढ़ विधायक दिलेश्वर साहू हैं , बैठक खत्म होने के बाद  पता चला कि विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । संघर्ष समिति की बैठक में सभापति और डोंगरगढ़ विधायक दिलेश्वर साहू के साथ नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बन्जारे , रायपुर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा , कुरूद के विधायक अजय चंद्राकर , भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा और विधानसभा के सचिव व स्टाफ शामिल हुए । हालांकि बैठक में सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनकर शामिल हुआ था , इसके बावजूद भी नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने एहतियात के तौर पर अपने आप को नवागढ़ के निवास पर अपने को होम आइसोलेट करने का निर्णय लिया है ।