जेल में कटी नवनीत और रवि राणा की रात, मुंबई से दिल्ली तक सियासी हलचल, केन्द्रीय गृह सचिव से मिलेगा BJP प्रतिनिधिमंडल

0
8

निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को पुलिस की हिरासत में भेजने की मांग को खारिज करते हुए अदालत ने दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दंपति पर राजद्रोह की धारा लगाई गई है. जेल में शिफ्ट करने से पहले रवि राणा और नवनीत राणा का कोविड टेस्ट कराया गया जो कि निगेटिव निकला. राणा दंपति पर IPC की धारा 15A और 353 तो बॉम्बे पुलिस एक्ट की धारा 135 के तहत FIR दर्ज है. और सबसे बड़ी धारा 124A यानी राजद्रोह की धारा लगायी गई है. जिसमें नवनीत राणा पर सरकारी सिस्टम को चुनौती देने का आरोप है. अदालत राणा दंपति की जमानत अर्जी पर 29 अप्रैल को सुनवाई करेगी.

नवनीत राणा ने ट्विटर के जरिए उठाए सवाल

नवनीत राणा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने सावल उठाए हैं. उन्होंने ट्विटर पर कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करना पाप है क्या? IPC की धारा 124A के तहत उम्र कैद तक की सजा. देश की आम जनता से सवाल, हनुमान चालीसा का पाठ करना पाप है क्या. अगर हनुमान चालीसा का पाठ करना पाप है तो हमें फांसी दीजिए.

दिल्ली पहुंची महाराष्ट्र की लड़ाई

इधर, महाराष्ट्र बीजेपी और शिवसेना की लड़ाई दिल्ली दरबार में पहुंच गई है. मुंबई में बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर शनिवार रात हमला हुआ था जिसके बाद आज ये मामला दिल्ली पहुंचने वाला है. किरीट सोमैया पर हमले के मामले में बीजेपी का एक डेलिगेशन दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला से मुलाकात करेगा. किरीट सोमैया समेत बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचकर मुंबई की सड़कों जो कुछ हुआ उस बारे में गृह मंत्रालय से शिकायत करेगा. सुबह 10 बजे नॉर्थ ब्लॉक में ये मुलाकात होने वाली है. देश के गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की संभावना है.

ऐसी रही प्रक्रिया

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को बांद्रा हॉलिडे कोर्ट में प्रोड्यूस करने के उनको 14 दिन की जेल हो गई. नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को सांताक्रूज पुलिस स्टेशन लाया गया. जहां उनका कोरोना टेस्ट किया गया. 9 बजे के करीब उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सांताक्रूज पुलिस स्टेशन से नवनीत राणा और रवि राणा को पुलिस जेल के लिए लेकर गयी.

रात 10 बजे के करीब नवनीत राणा को भायखला महिला जेल में ले जाया गया जबकि उनके पति को रात 10:30 बजे के करीब ऑर्थर रोड जेल ले जाया गया वहां जेल प्रोसीजर पूरा करने के बाद लगभग 10 मिनट में पुलिस विधायक रवि राणा को तलोजा जेल के लिए लेकर निकली. ऑर्थर रोड जेल से बाहर निकलते समय रवि राणा बोले कि उनको मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गलत तरीके से फंसाया है. उनपर लगे आरोप गलत है.