नवा छत्तीसगढ़ के संवारने के सपने दिख रहे हैं धरातल पर,नये वर्ष की शुभकामनाएं देते प्रभु यीशु मसीह स्टेच्यू का अनावरण कर जिला पंचायत अध्यक्ष पालिका अध्यक्ष ने हमर सँवरता सुकमा का दिया नारा

0
12

रिपोर्टर- रफीक खांन

सुकमा / छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला में नवा छत्तीसगढ़ के तहत संवारने के सपनें धरातल पर दिखने लगे हैं । बीते दिन क्रिसमस के बड़े दिन के अवसर पर जिला मुख्यालय सुकमा के मदर टेरेसा स्कूल प्रांगण में जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू उपाध्यक्ष आयशा हुसैन वरिष्ठ कांग्रेस नेता करण सिंह देव नगर अध्यक्ष शेख सज्जार पहुंचे । इस दौरान इन जनप्रतिनिधियों ने यीशु मसीह के स्टेच्यू का अनावरण करते मसीह समाज के लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी ।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने कहा कि मंत्री कवासी लखमा व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के मार्गदर्शन में सुकमा विकास की और अग्रसर है । पालिका अध्यक्ष ने मसीह समाज को प्रभु यीशु मसीह स्टेच्यू की सौगात देते आने वाले दिनों में सुकमा को और सुंदर बनाने का प्रयास किया जाएगा कहते समाज को शुभकामनाएं दी।

जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि आप लोगों की दुआ व प्यार हमेशा हमारे
साथ है । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री कवासी लखमा ने सुकमा नगर को सुंदर बनाने का जो वादा किया था । वो नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में पूरा किया जा रहा है। हम सब मिलकर सुकमा को संवारते हूए इसेविकसित करेंगे । हमारा प्रयास है कि कोई भी बाहर का आदमी यहां आता है तो सुकमा के विकास की चर्चा हो । हमारा सपना पूरा होने जारहा है । मंत्री कवासी लखमा के मार्ग दर्शन में सुकमा को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है ।

पिछले 15 सालों में नगर पालिका का बुरा हाल था । लेकिन अब सुकमा नगर पालिका की तस्वीर बदल रही है। आने वाले 3 सालों में सुकमा के विकास में कोई कमी नही आएगी ।इस दौरान मदर टेरेसा वार्ड के पार्षद गुलाम सहित कपिल सिंह,राजेश नारा, लक्ष्मण मंडावी,शेख श्रीमती लालम्मा, रामसुख यादव, अरुण मिश्रा, पदमा जसवाल रमेश राठी, रोहित पांडे, सीएमओ आशीष कोर्राम,सौरभ कश्यप,कैलाश जैन, विनोद सिंह, अकबर खान समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे ।

ये भी पढ़े :रिश्ते हुए तार – तार: मौसा ने नाबालिग युवती को धकेला जिस्मफरोशी के धंधे में, पुलिस ने युवती को ऐसे छुड़ाया, मौके से एक गिरफ्तार, जाँच में जुटी पुलिस