Sunday, September 22, 2024
HomeChhatttisgarhरायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 27 से , कार्यक्रम के मुख्य...

रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 27 से , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे राहुल गांधी |  

रायपुर / छत्तीसगढ़ में 27 से 29 दिसंबर खास रहने वाला है | क्योंकि इन तीन दिनों देशभर की आदिवासी कला एक मंच पर रायपुर  में नजर आएगी | तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में देशभर के कलाकार हिस्सा लेंगे | तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राहुल गांधी शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। महोत्सव का शुभारंभ सुबह 10 बजे साइंस कॉलेज मैदान में होगा। छत्तीसगढ़ में पहली बार यह अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का रूप ले रहा है। इसमें देश के 25 राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ ही 6 देशों के लगभग 1350 से अधिक प्रतिभागी अपनी जनजातीय कला संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे।

प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि ये महोत्सव खास होगा | खुद सीएम भूपेश बघेल खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं | हर राज्य के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को न्योता दिया गया है | ज्यादातर ने आने की सहमति भी दी है | प्रदेश में ये अपनी तरह का पहला आयोजन है, जिसमें आदिवासी कला व परंपरा को एक मंच मिलेगा | इस महोत्सव से आमजनों को भी आदिवासी कला व परंपरा को समझने का मौका मिलेगा | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img