रिपोर्टर रफीक खांन
जगदलपुर / छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आज राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया | इस अवसर पर बस्तर जिला ओलंपिक संघ द्वारा खिलाड़ियों का सम्मान किया गया भारतवर्ष में हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है राष्ट्रीय खेल दिवस को हाकी के जादूगर कहे जाने वाले दिग्गज भारतीय खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1950 को इलाहाबाद में एक राजपूत परिवार में हुआ था ध्यानचंद को हॉकी इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है आज ही के दिन राजीव गांधी खेल रत्न ध्यानचंद पुरस्कार,अर्जुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार के अलावा तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार जैसे अवार्ड प्रदान किए जाते हैं।मेजर ध्यान चंद जी ने हॉकी के क्षेत्र में वर्ष 1928, 1932 और 1936 में तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते थे।
मेजर ध्यानचंद को उनके शानदार स्टिक- वर्क और बॉल कंट्रोल की वजह से हॉकी का जादूगर भी कहा जाता है। भारत सरकार ने मेजर ध्यानचंद को 1956 में देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया था। इसलिए उनके जन्म दिन यानी 29 अगस्त को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है | बस्तर जिला ओलंपिक संघ द्वारा खिलाड़ियों को आज के दिन सम्मानित किया गया ,इस अवसर पर खिलाड़ियों के साथ-साथ उनकी प्रतिभा निखारने वाले कोचों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सर्वांगीण विकास के साथ साथ खेल एवं शिक्षा के लिए पद्मश्री धर्मपाल सैनी को सम्मानित किया गया। 3 वर्षों से लगातार बस्तर के बच्चों द्वारा गोल्ड मेडल हासिल कर रहे हैं । सबसे बड़ा योगदान अजय मूर्ति जी का है । इसी कारण उन्हें सम्मानित किया गया । फुटबॉल हॉकी के वरिष्ठ खिलाड़ी होने के कारण अरविंद लाल को भी सम्मानित किया गया।
खिलाड़ियों को शाल श्रीफल देकर व मुंह मीठा करा कर सम्मान किया गया। बस्तर जिला ओलंपिक संघ द्वारा हर साल बड़े कार्यक्रम करा कर समस्त खिलाड़ियों का सम्मान किया जाता रहा है । लेकिन कोरोना महामारी के चलते कार्यक्रम की रूपरेखा में परिवर्तन किया गया है । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया है । सीमित संख्या में कार्यक्रम किया गया। तीन से चार लोगों को ही सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के सदस्य गणों में बास्केट बॉल संघ अध्यक्ष बृजेश सिंह भदोरिया,रेसलिंग संघ अध्यक्ष शक्ति सिंह चौहान,बस्तर जिला ओलंपिक सचिव संजय मूर्ति,बस्तर जिला ओलंपिक संघ उपाध्यक्ष व एथेलेटिक्स संघ अध्यक्ष संग्राम सिंह राणा,हैंडबॉल संघ सचिव संजीव श्रीवास्तव ,राजपाल कशेर,बृजेश,प्रकाश झा,सुरेश कश्यप सहित सदस्यगण कार्यक्रम में उपस्थित थे ।