छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नेशनल हाइवे में श्रमिकों से भरी बस पलटी , एक महिला की मौके मौत, दर्जनभर से ज्यादा घायल, 4 की हालत गंभीर

0
6

अंबिकापुर / छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में आज तड़के श्रमिकों से भरी एक बस पलट गई | इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई | जबकि बस में सवार दर्जन भर से ज्यादा श्रमिकों के घायल होने की खबर है | सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर में भर्ती कराया गया। इनमे से 4 की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है | हादसा अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर लखनपुर के पास हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार कोरबा से मजदूरों को लेकर एक बस उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर लखनपुर में कुंवरपुर मोड़ के पास सड़क किनारे पलट गई। बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची | घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिफ्ट किया गया। हादसे में एक महिला श्रमिक की मौत हो गई। उसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि बस में 40 से 50 लोग सवार थे। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि अभी तक हादसा किस वजह से हुआ इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है | लेकिन आशंका जताई जा रही है कि चालक को झपकी आने के चलते हादसा हुआ है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है |

ये भी पढ़े : अब खुले बाजार में भी कोरोना वैक्सीन, निजी अस्पतालों, कंपनियों को मार्च तक मिलेगी वैक्सीन, सीरम सीईओ पूनावाला ने किया ऐलान