National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस मामले से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ED के दफ्तर पहुंच गए हैं। उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं। ED के अधिकारियों ने पूछताछ शुरू कर दी है। ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेसी नेता डटे हुए हैं। कई वरिष्ठ नेता भी बाहर मौजूद हैं। राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस मुख्यालय पहुंच चुके हैं।
दूसरी ओर इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता और समर्थक देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है, फिर भी विरोध प्रदर्शन जारी है।
ED की तीन वरिष्ठ अधिकारियों की टीम उनसे तीन स्तर पर सवाल करने वाली है। सुरक्षा के लिहाज से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया है।
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता हिरासत में
नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी की आज ईडी के समक्ष पेशी होनी है उससे पहले कांग्रेस समर्थक मान सिंह रोड पर प्रदर्शन करते दिखे। प्रदर्शन के बीच कुछ समर्थकों को हिरासत में लिया गया।