नक्सलीयों को कारतूस सप्लाई में शामिल राज्य पुलिस बल के एएसआई व आरक्षक को बस्तर आईजी पी.सुंदरराज ने किया बर्खास्त

0
10

रिपोर्टर – रफीक खान

सुकमा / बितें दिनों जिला सुकमा में नक्सलीयों को कारतूस सप्लाई के मामले में गिरफ्तार पुलिस लाइन में पदस्थ राज्य पुलिस बल के एएसआई आनंद जाटव व प्रधान आरक्षक सुभाष सिंह को बस्तर आईजी पी.सुंदरराज ने बर्खास्त कर दिया है। वहीं इस मामले की जांच में SIT गठित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में जांच जारी है ।

बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने कहा कि विभाग के ऐसे चंद अधिकारीयों कर्मचारियों की वजह से नक्सल मोर्चे पर तैनात बाकि जवानों के मनोबल पर बुरा असर पड़ता है | ऐसे में इन आरोपियों पर सख्त कार्यवाही किया जाना आवश्यक है | संविधान की धारा 311 के तहत दोनों आरोपियों को तत्काल सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है |