नसीरुद्दीन शाह पर फिर बिफरे अनुमप खेर , अब शायराना अंदाज में हमला , ट्वीट कर लिखा शेर – ‘कुछ लोग मुझे गिराने में, कई बार गिरे’

0
25

एंटरटेनमेंट डेस्क / बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच इन दिनों सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (CAA) को लेकर जबरदस्त जुबानी जंग चल रही है | अनपुम खेर ने एक बार फिर शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘न मैं गिरा और ना मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे | पर कुछ लोग मुझे गिराने में, कई बार गिरे|’ इस ट्वीट से तो यही पता चलता है कि अनुपम ने एक बार फिर से नसीरुद्दीन शाह को टारगेट में लेते हुए यह बात कही है | अनुपम खेर का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है | 

CAA को लेकर नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि वह चिंतित नहीं बल्कि नाराज हैं | उन्होंने एक साक्षात्कार में CAA के समर्थन में ट्वीट करने वाले अभिनेताओं को लेकर टिप्पणी भी की थी | खासतौर पर उन्होंने अनुपम खेर का नाम लिया था | अब दोनों ही दिग्गज अभिनेताओं में जमकर जुबानी जंग चल रही है | पिछले दिनों नसीरुद्दीन शाह ने एक साक्षात्कार में सीएए के खिलाफ होने वाले विरोध-प्रदर्शनों पर लगातार ट्वीट करने वाले अनुपम खेर पर कमेंट किया था | शाह ने अनुपम खेर के बारे में कहा था कि उनको गंभीरता से नहीं लेना चाहिए  |वे मसखरे (जोकर) व्‍यक्ति हैं | यह उनके खून में है | वे किसी की मदद नहीं कर सकते | उन्होंने एनएसडी (राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय) के दिनों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी चापलूसी के किस्से सभी जानते हैं | 

इसके बाद अनुपम खेर ने भी उन्हें करारा जवाब दिया था | अनुपम ने नसीर से एक ट्वीट के जरिए कहा था कि आप मेरे खून की बात कर रहे हैं तो बता दूं कि मेरे खून में हिन्दुस्तान है | जिन पदार्थों का आप सेवन करते हैं, उससे आप सही और गलत का भेद नहीं कर पा रहे | वीडियो मैसेज में अनुपम ने कहा था कि जनाब नसीरुद्दीन शाह साहब मेरे बारे में आपका दिया हुआ इंटरव्यू देखा | आपने मेरी तारीफ में कुछ बातें कहीं कि मुझे सीरियसली नहीं लेना चाहिए | मैं चापलूस हूं | मेरे खून में है ये, वगैरह-वगैरह | तो बता दूं कि मैं आपकी बातों को बिल्कुल भी सीरियसली नहीं लेता | हालांकि मैंने कभी आपकी बुराई नहीं की, लेकिन अब कहना चाहूंगा कि इतनी कामयाबी के बावजूद आपने पूरी जिंदगी फ्रस्टेशन में गुजारी है | अगर आप दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना, शाहरुख खान, विराट कोहली की आलोचना कर सकते हैं तो मैं ग्रेट कंपनी में हूं | इन लोगों ने भी आपकी स्टेटमेंट को सीरियसली नहीं लिया |