भोपाल / मध्यप्रदेश में हाल ही में मिर्ची बाबा पर रायसेन की एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था। इसके बाद अब शाजापुर से एक मामला सामने आया है। जहां एक बाबा का खुलासा उसकी पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर किया है।उनका कहना है कि बाबा ढोंगी है | बाबा की पत्नी ने उन्हें कथित शिष्या के साथ बंद कमरे में पकड़ा। इसके बाद बाबा और उसकी पत्नी और शिष्या के बीच जमकर विवाद हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची | कथावाचक बाबा सहित कथित शिष्या को पकड़कर उसे थाने ले गई। मामले में पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर कथावाचक बाबा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार मामला एमपी के शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया का है। यहां का रहने वाला जितेंद्र महाराज कथा वाचक का काम करता है। वही जितेंद्र महाराज के सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार का काम गुना की रहने वाली एक महिला करती है। महिला के साथ महाराज के संबंधों को लेकर कुछ समय पहले उसकी पत्नी सीमा शर्मा ने मोहन बड़ोदिया पुलिस से एक शिकायत की थी |
इसके बाद जितेंद्र महाराज की पत्नी सीमा शर्मा रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने मायके चली गई। इसी दौरान जितेंद्र महाराज की कथित शिष्य उसके घर पहुंच गई | इस बात की जानकारी जब जितेंद्र महाराज की पत्नी को लगी तो वे अपने भाइयों और दूसरे लोगों के साथ नलखेड़ा स्थित अपने मायके से सीधे मोहन बड़ोदिया अपने ससुराल पहुंच गई। इसके बाद कथावाचक बाबा और पत्नी व उसकी कथित शिष्या के बीच विवाद की स्थिति बन गई।
जितेंद्र महाराज की पत्नी जब सूचना मिलने के बाद जैसे ही मोहन बड़ोदिया पहुंची तो, बाबा बंद कमरे में अपनी कथित शिक्षा के साथ था। इस दौरान डायल हंड्रेड पहुंची। इसके बाद बाबा की पत्नी उसके भाइयों ने जितेंद्र महाराज की तलाशी की। जितेंद्र महाराज को पकड़ने के बाद पुलिस के सामने उससे घर के जिस कमरे में ताला लगा हुआ था उसे खोलने की बात कही। पहले तो बाबा ने कमरा खोलने से मना कर दिया है लेकिन जैसे ही कमरा खुलवाया तो कमरे में से बाबा की कथित से शिष्या बाहर निकली।
जानकारी के मुताबिक बंद कमरे के अंदर से कथित शिष्या के मिलने के बाद पत्नी ने गुस्साते हुए उसके साथ झूमा झटके की। इसके बाद कथित शिष्या ने बाबा की पत्नी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने कथित शिष्या को सख्ती के साथ समझाया। थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर जितेंद्र महाराज के खिलाफ धारा 323, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |