Site icon News Today Chhattisgarh

अब होशंगाबाद कहलाएगा नर्मदापुरम, मध्य प्रदेश सरकार ने बदला नाम

भोपाल| मध्य प्रदेश सरकार ने होशंगाबाद जिले का नाम नर्मदापुरम और होशंगाबाद के बाबई का नाम महान कवि माखन लाल चतुर्वेदी के नाम पर माखन नगर कर दिया है। राजस्व विभाग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें की मुख्यमंत्री ने इन दोनों ही जगहों के नाम बदलने की घोषणा 3 फरवरी को ही कर दी थी। उसी को आगे बढ़ाते हुए नर्मदा जयंती पर होशंगाबाद का नाम बदला गया है। 

मध्य प्रदेश के राजस्व विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी चंद्रशेखर वालिंबे के हवाले से नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र आने के बाद होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम किया जा रहा है। वालिम्बे ने ही बाबई का नाम बदलकर माखन नगर किए जाने की अधिसूचना भी जारी की है। 

मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 फरवरी को सोशल मीडिया पर लिखा था कि -“पवित्र नर्मदातट पर बसे होशंगाबाद शहर को अब मध्यप्रदेश की प्राणदायिनी मैया नर्मदा की जयंती के शुभ दिन से ‘नर्मदापुरम’ कहा जायेगा। पूर्व में ही संभाग का नाम नर्मदापुरम किया जा चुका है। होशंगाबाद में स्थित बाबई महान कवि, लेखक और पत्रकार आदरणीय माखनलाल चतुर्वेदी जी की जन्मस्थली है।

मुझे तोड़ लेना बनमाली, उस पथ पर देना तुम फेंक! मातृभूमि पर शीश- चढ़ाने, जिस पथ पर जावें वीर अनेक… जैसी पंक्तियों के रचयिता के गृह नगर बाबई को हम अब माखन नगर के नाम से जानेंगे। होशंगाबाद को ‘नर्मदापुरम’ और बाबई को ‘माखन नगर’ करने का प्रस्ताव मध्यप्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा था, जिसे स्वीकृति मिल गई है। जनआकांक्षाओं के अनुरूप इस सुखद निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्र सरकार के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

Exit mobile version