नरक चौदस से मिलेगा इन राशि वालों को स्‍वर्ग सा जीवन, खत्‍म होंगे दुश्‍मन, टलेगा अकाल मृत्‍यु का खतरा

0
100

आज नरक चतुर्दशी और छोटी दिवाली पर लक्ष्मी नारायण योग व सर्वार्थ सिद्धि योग समेत कई फलदायी योग बन रहे हैं. इन शुभ योगों के चलते आज छोटी दिवाली 5 राशि वालों के लिए विशेष शुभ होने जा रही है. जानिए छोटी दिवाली किन राशि वाले जातकों का भाग्‍य बदलने जा रही है.

वृषभ राशि वालों के लिए छोटी दिवाली जीवन में सकारात्‍मक समय की शुरुआत करेगी. आप अपने लक्ष्‍यों पर फोकस बढ़ाएंगे. अनुभव से ज्ञान मिलेगा. कारोबार अच्‍छा चलेगा. धन लाभ होगा. संपत्ति से लाभ होगा. दुश्‍मन परास्‍त होंगे. धूमधाम से दिवाली मनाएंगे. घर के मुख्‍य द्वार पर चौमुखी दीपक जलाएं.

कर्क राशि वाले जातक उत्‍साह और ऊर्जा से लबरेज रहेंगे. कामों में सफलता मिलती जाएगी और आप आगे बढ़ते जाएंगे. अटका धन मिलने से बड़ी राहत मिलेगी. सहकर्मियों से रिश्‍ते बेहतर होंगे. नया घर, गाड़ी खरीदने का सपना पूरा होगा.

प्रवचनकर्ता जया किशोरी 2 लाख का पर्सनलाइज्ड पर्स लिए आई नजर, कहा- ‘मैंने कुछ नहीं त्यागा’ , सुर्ख़ियों में सत्संग….

सिंह राशि वालों के लिए छोटी दिवाली भाग्‍य को रोशन करने वाली साबित होगी. परिवार में आनंद का माहौल रहेगा. प्रोफेशनल लाइफ में तरक्‍की करेंगे. कई महत्‍वपूर्ण निर्णय लेंगे और उनका लाभ भी पाएंगे. बिजनेस में मुनाफा होगा. व्‍यापार का विस्तार करने का विचार बनाएंगे.

धनु राशि वालों के लिए नरक चतुर्दशी से अच्‍छे दिनों की शुरुआत होगी. आपके काम पूरे होंगे. जीवन में खुशियां व सम्‍मान बढ़ेगा. लव पार्टनर से प्रेम बढ़ेगा. विवाह करने का निर्णय ले सकते हैं. नौकरी में मेहनत का पूरा फल मिलेगा. आज गाय की सेवा करें, हरा चारा खिलाएं.

कुंभ राशि वालों के लिए तो अब शुभ समय की शुरुआत हो रही है. पुरानी समस्‍याएं धीरे-धीरे खत्‍म होंगी. कारोबारियों को बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. कोई रुका हुआ काम पूरा होने की खुशी रहेगी. परिजन आपका साथ देंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. न्यूज़ टुडे इसकी पुष्टि नहीं करता है.)