टेलीविजन के मशहूर डेलीसोप ‘अनुपमा’ की नंदिनी ने लिया मनोरंजन जगत को छोड़ने का फैसला

0
18

मुंबई/रायपुर। स्टारप्लस के मशहूर डेलीसोप ‘अनुपमा’ की फैन फॉलोइंग कमाल की है। शो की एक्ट्रेस नंदिनी यानी अनघा भोसले ने थोड़े समय पहले ही शो को गुड बाय कर दिया था और अब उन्होंने मनोरंजन जगत को भी छोड़ने का फैसला किया है।

Anagha Bhosale Height, Age, Boyfriend, Family, Biography & More »  StarsUnfolded

हाल ही में कुछ दिन पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर यह जानकारी अपने फैंस को देते हुआ कहा की ‘हर मानव का जन्म ईश्वर की सेवा और प्रेम करना है और जो लोग उनसे हमारी दूरी बढ़ाते हैं उनसे हमें ही दूरी बना लेनी चाहिए।’