Friday, September 20, 2024
HomeNationalNanded IT raid: देश में आयकर का बड़ा छापा, यहाँ बरसा सोना,...

Nanded IT raid: देश में आयकर का बड़ा छापा, यहाँ बरसा सोना, नोटों की बारिश भी, 26 कारों का बेड़ा, 8 KG सोना, 14 करोड़ कैश और 72 घंटे से जारी छापेमारी, 170 करोड़ की संपत्ति जब्त

Nanded IT raid: महाराष्ट्र के नांदेड में आयकर विभाग ने छापा मारा है। It department ने भंडारी फाइनेंस व आदिनाथ कोऑपरेटिव बैंकके कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। 72 घंटे तक चली छापेमारी में 8 किलो सोना, 14 करोड़ कैश सहित कुल 170 करोड़ की संपत्ति मिली है, जिसे अधिकारियों ने जब्त कर लिया है। कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में कैश मिला है। अधिकारियों को कैश गिनने में करीब 14 घंटे लग गए। वहीं इस कार्रवाई से फाइनेंस कारोबारियों में खलबली मच गई है। टीम ने 10 मई शुक्रवार को नांदेड़ में भंडारी फाइनेंस व आदिनाथ कोऑपरेटिव बैंक पर रेड मारी। करीब 100 अफसरों की टीम 26 वाहनों से नांदेड़ पहुंची थी।

टीम ने अली भाई टॉवर में भंडारी फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय, कोठारी कॉम्प्लेक्स में कार्यालय, कोकाटे कॉम्प्लेक्स में तीन कार्यालयों और आदिनाथ अर्बन मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव बैंक पर छापा मारा. इसके अलावा पारसनगर, महावीर सोसायटी, फरांदे नगर और काबरा नगर स्थित आवासों पर भी छापा मारा।

नांदेड में आयकर अधिकारियों ने एक साथ की. नांदेड़ जिले में आयकर विभाग ने पहली बार इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार, शनिवार और रविवार तीन दिन तक कार्रवाई जारी रखी। इस दौरान सभी दस्तावेजों की जांच की गई। लगातार 72 घंटे तक चली कार्रवाई में आयकर विभाग को 170 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति मिली है। विभाग को 8 किलो सोना और 14 करोड़ रुपये कैश मिले. फिलहाल आयकर टीम इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

भंडारी फैमिली का बड़ा प्राइवेट फाइनेंस बिजनेस
दरअसल भंडारी फैमिली के विनय भंडारी, संजय भंडारी, आशीष भंडारी, संतोष भंडारी, महावीर भंडारी और पदम भंडारी का नांदेड़ में बड़ा प्राइवेट फाइनेंस बिजनेस है। यहां आयकर विभाग को टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी। इसी के चलते छह जिलों पुणे, नासिक, नागपुर, परभणी, छत्रपति संभाजीनगर और नांदेड़ के आयकर विभाग के सैकड़ों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापा मारा।

Bureau Report
Bureau Reporthttp://www.newstodaycg.com
PUBLISHER/DIRECTOR/EDITOR – SUNIL NAMDEO, ADDERESS – NEAR SHWETA SCHOOL,NEW RAJENDRA NAGAR , RAIPUR CG 492001 , MOBILE NO.- 9993938461
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img