रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल
राजनांदगांव / आराध्य देवी माँ बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ देश के पर्यटन मानचित्र पर एक प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में शामिल हो गया है। भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजना के तहत आराध्य देवी माँ बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ को धार्मिक स्थल के रूप में विकसित किए जाने एवं इसके सौन्दर्यीकरण के लिए 43 करोड़ 33 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है।
सांसद संतोष पाण्डेय ने देश के पर्यटन नक़्शे पर माँ बमलेश्वरी की धरा डोंगरगढ़ को पूर्व में चिन्हित करने और 43 करोड़ 33 लाख रु जारी करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी सहित केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल का आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त के साथ ही डोंगरगढ़ के निवासियों को बधाई दी है | को भांपते हुए मैंने साढ़े नौ एकड़ भूमि पर्यटन बोर्ड को हस्तांतरित होने का खसरा बी-1 आवेदन सहित उनके हाथो में दिया था | सासंद संतोष पांडेय के कहा डोंगरगढ़ की तस्वीर में अमूलचुल परिवर्तन होगा जो माँ बमलेश्वरी के आशीर्वाद और नागरिको के स्नेह से ही संभव हो सका है |