नगरनार स्टील प्लांट बचाओ आंदोलन ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं क्रेडा चेयरमैन को दिया सर्वदलीय बैठक का आमंत्रण

0
11

रिपोर्टर रफीक खांन

जगदलपुर – नगरनार स्टील प्लांट को एनएमडीसी से डीमर्जर निजीकरण किये जाने के केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में आल इंडिया एनएमडीसी वर्कर्स फैडरेशन की नगरनार यूनियनों द्वारा सर्वदलीय,सर्व समाज,सर्व संगठन, सर्व प्रकोष्ठों की बैठक दिनांक 22 नवंबर को नगरनार के सामुदायिक भवन में दोपहर 12 बजे से आयोजित की जा रही है । जिसमें निजीकरण के विरोध में आगामी रणनीति बनाई जाएगी ।

ये भी पढ़े :कोरोना वैक्सीन को लेकर दर्जनों कंपनियां कर रही भारत का रुख, लेकिन उनके दावों पर सरकार को भरोसा नहीं, जल्द तैयार कोरोना वैक्सीन वाकई संक्रमण को ख़त्म करने में होगी कारगर ? संशय की स्थिति, कोल्डचैन बनाये रखना भी बड़ी चुनौती

इस हेतु संयुक्त इस्पात मजदूर संगठन नगरनार एवं स्टील श्रमिक यूनियन नगरनार के द्वारा आज विधायक कार्यालय जगदलपुर में विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार से भेंट कर उन्हें अपने महत्त्वपूर्ण सुझावों एवं आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने हेतु आमंत्रित किया गया ।