नागिन डांस : सफेद कुत्ते ने नागिन स्टाइल में लोट-लोटकर किया डांस, कुत्ते के  इस अदा पे कायल हुए लोग, देखे मजेदार वायरल वीडियों 

0
11

वायरल डेस्क / हिंदुस्तान में डांस करने वालों का कमी नहीं और खासतौर पर कुछ धुनें तो ऐसी हैं जिनपर लोगों के पैर रूक ही नहीं पाते हैं और खुद ब खुद वो डांस करने के लिए मचल उठते हैं, ऐसी ही एक धुन है नागिन धुन इसका ऐसा आकर्षण है कि लोग खुद को रोक नहीं पाते खासतौर पर शादी ब्याह की तो ये फेवरेट धुन है।शादियों में अक्सर आपने लोगों को नागिन डांस करते देखा होगा |  नागिन डांस जैसे ही शुरू होता है माहौल ही बदल जाता है |

पर क्या आपने कभी किसी कुत्ते को नागिन डांस करते देखा है? अगर नहीं तो ये वीडियो देखिए आपको पता लग जाएगा कि कुत्ते भी किसी से कम नहीं।वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है इसमें दिखाई देता है कि एक सफेद रंग का कुत्ता सड़क पर लेटकर मस्ती में नागिन डांस करता दिख रहा है |इस कुत्ते के नाचने का तरीका बिल्कुल वैसा ही है जैसे लोग जमीन पर लेटकर नागिन डांस करते हैं. यही वजह है कि लोग कुत्ते की इस अदा के कायल हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर ये वीडियो खासा देखा जा रहा है ऐसा नहीं कि ऐसा पहली बार हुआ है इससे पहले भी जानवरों के मजेदार वीडियोज आते रहे हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं और ये खासे देखे जाते रहे हैं।

ये भी पढ़े : विश्व गौरेया दिवस आज: क्यों कम हो रही है गौरैया, विशेषज्ञों ने दी ये राय , संरक्षण के लिए किया जा रहा है काम