Muzaffarpur News: सांसद, विधायक और मंत्री तो छोड़िये…पूर्व पार्षद के घर नोटों का अंबार, 80 लाख कैश, महंगी वस्तुएं, विलायती शराब और 5 देशी कट्टा बरामद, रेप के मामले में भी सुर्ख़ियों में, लोकसभा चुनाव में भ्रष्टाचारी रंग…..

0
190

मुजफ्फरपुर. Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर की वार्ड पार्षद सीमा झा के तीन ठिकानों पर आयकर की छापेमारी की गई जिसमें हैरान करने वाले मामले सामने आए हैं. घर की तलाशी के दौरान 80 लाख रुपये कैश मिले. नगद के अलावा कई स्थानों पर निवेश से संबंधित कागजात, बैंक खाते समेत अन्य चीजें भी बरामद हुई हैं. फिलहाल बरामद किए गए सभी कागजातों की गहन जांच जारी है. जांच के बाद ही आय से अधिक संपत्ति का सही आंकड़ा सामने आ पाएगा. आयकर छापेमारी के दौरान इनके मुसहरी स्थित विवेकानंद स्कूल से पांच कट्टा (देशी पिस्तौल) बरामद की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, आयकर की टीम ने स्थानीय मुसहरी थाना को बुलाया और यह मामला थाने को सुपुर्द कर दिया. मुसहरी थाने ने अवैध हथियार का मामले को लेकर FIR दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में एक गिरफ्तारी भी हुई है. बता दें कि पार्षद पति विजय कुमार सूद पर पैसे लगाने और पेटी कांट्रैक्ट का काम करते हैं.

गौरतलब है कि विजय कुमार भी पहले वार्ड पार्षद थे. कई लोगों द्वारा सूद नहीं देने के एवज में विजय कुमार द्वारा उनकी संपत्ति भी लिखवा लेने की जानकारी मिली है. इनके पास मुजफ्फरपुर में कई परिसंपत्तियां हैं जो किराये पर चलती हैं. इनके किराये की संपत्तियों में मैरेज गार्डेन, वृद्धा आश्रम समेत अन्य संस्थाएं चलतीं हैं. बता दें कि मुजफ्फरपुर वार्ड 41 के पूर्व पार्षद विजय कुमार झा के घर पर गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी.

विजय कुमार झा अधिवक्ता हैं और साथ ही साथ प्रॉपर्टी डीलिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से भी जुड़े हुए हैं. वहीं नगर निगम में ठेकेदारी का काम भी विजय कुमार झा करते हैं. फिलहाल उनकी पत्नी सीमा झा नगर निगम वार्ड 41 की पार्षद हैं. गुरुवार की सुबह से ही पूर्व वार्ड पार्षद विजय कुमार झा के अलग-अलग ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी की.

बता दें कि हाल ही में विजय कुमार झा का नाम एक रेप केस में सामने आया था, जिसमें पैसे के लेनदेन में उन पर एक लड़की ने रेप का आरोप लगाया था. हालांकि बाद में लड़की ने केस वापस ले लिया. अलग-अलग कई मामलों में चर्चा में रहे विजय झा के घर पर छापेमारी चल रही है.