नारियल पानी पीने के बाद जरूर खाएं इसकी मलाई, हार्ट, ब्लड और शुगर के लिए बहुत होता है अच्छा……..

0
13

मौसम चाहे कोई भी हो नारियल पानी पीने का मजा ही कुछ और होता है. खासकर गर्मियों में नारियल पानी शरीर को ताजगी से भर देता है. इससे शरीर को हाइड्रेशन भी मिलता है और यह वजन घटाने में भी सहायक साबित होता है. लेकिन, ज्यादातर लोग ठेले पर खड़े होकर नारियल पानी तो पी लेते हैं पर उसकी मलाई नहीं खाते.

आपको शायद जानकर हैरानी हो कि नारियल की मलाई भी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इस मलाई में लौरिक एसिड, ट्राइग्लिसराइड्स और अन्य कंपाउंड्स भी पाए जाते हैं जो सेहत को कई तरह के फायदे देते हैं.

दिल की सेहत होती है अच्छी
नारियल की मलाई दिल की सेहत के लिए बेहद अच्छी साबित होती है. इसमें सैचुरेटेड फैट्स की अच्छी मात्रा पायी जाती है इसके साथ ही, इसमें लौरिक एसिड होता है जो ब्लड प्रेशर लेवल को कम करने में भी कारगर साबित होता है, जिससे दिल की दिक्कतों से राहत मिलती है.

ब्लड शुगर लेवल होता है मैनेज
रोजाना 100 ग्राम ताजा नारियल की मलाई खाने पर ब्लड ग्लुकोज कम होने में सहायता मिलती है. यह मलाई टाइप-2 डायबिटीज से राहत देने में भी असरदार है. शुगर के पेशेंट को नारियल की मलाई जरुर खानी चहिए.

शरीर को रखती है ठंडा
भीषण गर्मी और लू से बचने के लिए मलाई का सेवन किया जा सकता है. नारियल की मलाई इस मौसम में शरीर को ठंडा रखती है और शरीर को हाइड्रेशन देकर डिहाइड्रेशन से भी बचाती है. इसके साथ ही, मलाई का सेवन शरीर को गर्मियों में एनर्जी भी देता है.

वजन घटाने में मिलती है मदद
नारियल पानी की ही तरह नारियल की मलाई भी वजन घटाने में सहायक साबित हो सकती है. इस मलाई में मौजूद MCTs शरीर को एनर्जी देते हैं और भूख कम करने में असरदार होते हैं. इसीलिए आप अपनी वेट लॉस डाइट में इसे शामिल कर सकते हैं.

पाचन होता है बेहतर
डाइटर फाइबर से भरपूर नारियल की मलाई पाचन के लिए अच्छी होती है. फाइबर के सेवन से कब्ज से भी राहत मिलती है और मलाई हेल्दी गट बैक्टीरिया को बढ़ाने में भी मददगार है.