VIDEO : बेमेतरा में मुस्लिम समाज ने पेश की मानवता की मिशाल , किया निर्धन हिन्दू युवती का कन्यादान ।

0
11

रिपोर्टर – सूरज सिन्हा 

बेमेतरा / छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के छिरहा गांव के लोंगो ने मानवता की मिशाल पेश की है | यहां निर्धन युवती पुष्पा निर्मलकर का विवाह गांव के भोला राम निर्मलकर से तय हुआ | दोनों पक्षो की स्थिति अच्छी नही होने के कारण गांव के लोंगो ने मिलकर उनका विवाह महामाया मंदिर में कराया गया | युवती का विवाह हिन्दू रीति रिवाज के साथ किया गया | वही पुष्पा निर्मलकर का कन्या दान जावेद खान ने किया । हिन्दू समाज की युवती का मुस्लिम समाज के द्वारा कन्यादान किये जाने से लोंगो के द्वारा खूब सराहना की जा रही है | 

https://youtu.be/IWKwY-kjGgg