गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस रविवार को ईद मिलादुन्नबी के रूप में मुस्लिम बंधुओं द्वारा हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर समाज की ओर से शहर भर में भव्य जुलूस निकाला गया । शहरी व उप नगरीय क्षेत्रों में भी विभिन्न स्थानों पर जुलूस निकाले गये और लंगर भी आयोजित किये गये । किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस व्यवस्था की गयी थी । जगह-जगह पुलिस चौकस रही ।
मुस्लिम समाज के लोगों ने आज अजरत पैगंबर के जन्म का जश्र अकीदत व एहतराम के साथ मनाया । शहर के गली मोहल्ले से लेकर मुख्य सड़कों व चौक चौराहों को रंग बिरंगी झंडियों और रोशनी से सजाया गया है । इसके अलावा शहर के जिस्जदों में विशेष रोशनी की गयी है । सुबह शहर की विभिन्न मस्जिदों से मुस्लिम बंधुओं द्वारा भव्य जुलूस निकाले गये । ईद मिलादुन्नबी पर्व पर मुस्लिम समाज ने निकाल जुलूस मदरसा के बच्चों को बांटी गयी किताबें इनमें समाज के सभी तबके लोग शामिल हुए । इस दौरान पावर हाउस रोड, पुराना बस स्टैण्ड, टी पी नगर, निहारिका सहित अन्य स्थानों पर लंगर बांटा गया | जिसमें मुस्लिम बंधुओं ने बढ़चढ़कर सहभागिता निभायी । इसके अलावा दोपहर को पुरानी बस्ती में आम लंगर का आयोजन भी मुस्लिम बंधुओं द्वारा किया गया। शहर के नूरी मस्जिद से जुलूस निकाला गया जो शहर भर का भ्रमण करने के बाद मदीना मस्जिद पहुंची। इसके बाद मुस्लिम बंधुओं द्वारा ईद मिलादुन्नाबी का नमाज अदा की गयी । इसके पश्चात परचम कुरई की रस्म अदा की गयी। रविवार को पूरे दिन ईद मिलादुन्नबी के जश्र में मुस्लिम बंधु एक दूसरे के साथ खुशियां मनाते रहे । शहर के साथ-साथ उपनगरीय क्षेत्रों में भी ईद मिलादुन्नाबी की रौनक देखने को मिली । बांकीमोंगरा, कुसमुण्डा,दीपका, कटघोरा, बालको, जमनीपाली, दर्री सहित अन्य क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा जुलूस निकाले गये ।
इसी तरह ग्राम पंचायत बरपालीजिल्गा में ईद मिलादुन्नबी पर्व धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर बाईक रैली भी निकाली गयी। इसी तरह युवा कांग्रेस बाँकी मोंगरा ब्लॉक के द्वारा युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरिहर दास के नेतृत्व में मुस्लिम समाज बाँकी मोंगरा के द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर निकाले गए जुलूस में मुस्लिम समाज के समस्त आमजनो का
सनसाइन विद्यालय, बाँकी मोंगरा के सामने जलपान कराकर एवं पुष्पहार से स्वागत किया गया । इस अवसर पर युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरिहर दास ने कहा की बाँकी मोंगरा युवा कांग्रेस द्वारा मुस्लिम समाज के द्वारा निकले गए जुलुस का स्वागत पुष्पहार एवं जलपान करवाकर किया गया और आमजनों के मध्य सौहाद्र एवं भाईचारे का संदेश देने की पहल की गई और युवा कांग्रेस आगे भी ऐसे पहल करते रहेगी। इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधूसूदन दास, जिला सचिव शब्बीर खान, विधानसभा महासचिव योगेश दास ने भी बातों को रखा।