टिड्डी दल को लेकर विधायक गुलाब कमरो ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश, कृषि मंत्री से भी की बात

0
6

रिपोर्टर – राजन पाण्डेय

कोरिया / जिले में टिड्डी दल की दस्तक के बाद एक और जहाँ प्रशासन टिड्डी दलों से निपटने की जुगत कर रहा है। वही दूसरी ओर क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि किसानों को टिड्डी दलों से बचाव के लिए प्रदेश की भूपेश सरकार काम कर रही है। किसानों को घबराने की जरूरत नही है। गुलाब कमरो ने कहा प्रदेश का मुखिया खुद एक किसान है और मैं खुद एक किसान होने के नाते किसानों के दुख दर्द से भली भांति परिचित हु। किसानों के हर संकट में भूपेश सरकार ने साथ दिया है। अब टिड्डी दलों से निपटने के लिए भी भूपेश सरकार कार्य कर रही है। गुलाब कमरो ने बताया मैंने क्षेत्र में टिड्डियों के प्रकोप को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे से बात की है। कृषि मंत्री ने भरोसा दिलवा है कि प्रदेश सरकार के पास टिड्डी दलों से निपटने के इंतजाम है। पर्याप्त मात्रा में कृषि विभाग के पास छिड़काव के लिए दवाइयां है। किसानों को टिड्डी से छुटकारा दिलाने के लिए हर तरह से प्रयास किये जा रहे है। गुलाब कमरो ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसानों के हर संकट में मैं उनके साथ हु। वैसे सरकार टिड्डी दल से निपटने हर संभव प्रयासरत है फिर भी अगर किसानों के फसलों को नुकसान होगा तो भूपेश सरकार नुकसान हुए फसलों का मुआवजा देगी। किसानों को घबराने की कोई जरूरत नही है।

भेजा प्रतिनिधि मंडल

विधायक गुलाब कमरो ने बताया जैसे ही मुझे टिड्डी दल के भरतपुर ब्लाक के जवारिटोला, घोड़धरा, चांटी समेत टिड्डी दल से प्रभावित गाँव की जानकारी मिली तो मैंने कांग्रेस का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भरतपुर रवि प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि अंकुर प्रताप सिंह, अवधेश सिंह, संजीव गुप्ता को वहां भेजकर स्थिति की जानकारी ली है। प्रतिनिधि मंडल को किसानों का सहयोग करने के लिए कहा है।