
रायपुर: रायपुर के SDM पर रिश्वत लेकर पति-पत्नी विवाद में अनावश्यक दखल दिए जाने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामले की शिकायत कलेक्टर से की गई है। इसमें बताया गया है कि सेवा-निवृत्त प्रभावशील IFS अधिकारी अनूप भल्ला के दबाव में SDM रायपुर अपने कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर अनुचित कदम उठा रहे हैं। मामला IFS अधिकारी अनूप भल्ला की संयुक्त पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे से जुड़ा बताया जाता है।शिकायत में कहा गया है कि पति-पत्नी विवाद अदालत में विचाराधीन है, इसके बावजूद भी रायपुर SDM व्यक्तिगत रुचि लेकर गैरकानूनी कदम उठाने में आगे हैं, ताकि रिटायर IFS अधिकारी को लाभान्वित किया जा सके। अनूप भल्ला पर अपने पिता की “फर्ज़ी विल” पेश करने के भी गंभीर आरोप हैं।

जानकारी के मुताबिक, पारिवारिक संपत्ति का बंटवारा लंबित है। इसे लेकर विधिक कार्यवाही शुरू हो पाती, उससे पूर्व रायपुर SDM ने किसी बिल्डर के साथ मात्र 10 लाख रुपए में घर खाली कराने और अनूप भल्ला को उसका कब्ज़ा दिलाने का सौदा कर डाला। अनूप भल्ला की पीड़ित पत्नी के मुताबिक, पारिवारिक संपत्ति में उनके अलावा अन्य सदस्यों का भी वैधानिक हक़ है, लेकिन कायदे-कानूनों को दरकिनार कर रायपुर SDM ने अपने पद और प्रभाव का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया है।उन्होंने बताया कि उनके पति पारिवारिक ज़िम्मेदारी को दरकिनार कर सैर-सपाटे के लिए अक्सर पहाड़ों का रुख कर लेते हैं, फिर रायपुर आकर कोहराम मचाते हैं। पीड़ित पत्नी ने डोमेस्टिक वॉयलेंस की शिकायत भी स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन प्रभावशील पति के सामने पुलिस ने भी हार मान ली। पीड़िता के मुताबिक, उनके पति लगातार गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कर रहे हैं। इससे परिवार में अशांति की स्थिति निर्मित होती है।

उन्होंने बताया कि पूर्व में मकान का कब्ज़ा दिलाने को लेकर तत्कालीन SDM रायपुर ने कानूनी आधार पर प्रकरण खारिज कर दिया था। लेकिन इस बार उनके पति भू-माफियाओं के साथ मिलकर उनका मकान खाली कराने में जुटे हैं। पीड़िता ने रायपुर SDM पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे प्रकरण की शिकायत कलेक्टर रायपुर से करते हुए राहत की उम्मीद जताई है।उधर, SDM कार्यालय में वाद दायर होने के अरसे बाद अनूप भल्ला एक मात्र पेशी में बुधवार को उपस्थित होने पहुंचे थे। इस दौरान शहर के कई भू-माफियाओं ने भी उनके साथ SDM कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जबकि SDM महोदय पेशी के नाम पर पीड़ित महिला को दर्जनों बार अपने कार्यालय का चक्कर लगवाते पाए गए हैं। पीड़िता के मुताबिक, SDM की कार्यप्रणाली की जांच के लिए भी कलेक्टर महोदय से निवेदन किया गया है।
READ MORE- https://newstodaychhattisgarh.com/the-fierce-form-of-ganga-in-prayagraj-varanasi-and-kanpur-water-everywhere-in-villages-and-towns-sangam-and-kumbh-area-also-submerged/
इधर, हमारे संवाददाता ने आज गुरुवार को SDM कार्यालय में मौजूद रिटायर IFS अनूप भल्ला से इस मामले में प्रतिक्रिया लेनी चाही, लेकिन उन्होंने मीडिया से दूरियाँ बनाए रखीं। फिलहाल SDM कार्यालय में पदस्थ “दाल-भात में मूसलचंद” खूब सुर्खियाँ बटोर रहे हैं।