
उत्तरप्रदेश : – मेरठ के अम्हेड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ अपने ही गर्भवती पत्नी की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जाता है कि सपना ने आंखें बंद की थीं क्योंकि पति दोनों हाथ कमर के पीछे किए सामने खड़ा था। अचानक पति ने मुस्कराकर कहा, आंखें बंद करो अपने हाथ से गले में लॉकेट पहनाऊंगा। तभी आरोपी ने तेजधार हथियार से उसके पेट पर हमला कर दिया, जिससे गर्भपात में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई। बताया जाता है कि पीड़िता सात महीने की गर्भवती थी, एक मां बनने की दहलीज पर खड़ी लेकिन उसे शायद ही इस बात का अंदाजा हो कि अगले ही पल उसकी कोख चीर दी जाएगी।

जिस पति ने शादी के दिन उसे सात जन्म साथ देने का वादा किया था। ये सिर्फ एक हत्या नहीं थी। ये एक भरोसे की, एक अजन्मे बच्चे की, एक पूरे सपने की हत्या थी। जिस घर में ममता की आहट थी, जहां किलकारियां गूंजनी थीं वहां चीखें गूंजीं। पुलिस पूछताछ में जो बातें सामने आई हैं, वे और भी चौंकाने वाली हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, पति को संदेह था कि गर्भस्थ बच्चा उसका नहीं है। शक और अविश्वास की इसी आग में उसने वह बर्बरता की, जिसे सुनकर रूह कांप उठे। हालांकि पुलिस मामले की अन्य संभावनाओं की भी जांच कर रही है। फ़िलहाल आरोपी पति को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।