अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या या आत्महत्या, सीबीआई जाँच के निर्देश, सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला

0
5

दिल्ली / सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है | कोर्ट ने मामले की सीबीआई जाँच के निर्देश दिए है |बॉलीवुड अभिनेता की मौत हुए दो महीने से अधिक का समय बीत चुका है। लेकिन अभी तक इस मामले की जांच की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाए, इस पर संशय बरकरार है। बुधवार को शीर्ष अदालत इस बात का फैसला दिया | अब ये ये केस मुंबई पुलिस सीबीआई को सौंपेगी। रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी कि बिहार में उनके खिलाफ दर्ज केस को मुंबई में ट्रांसफर किया जाए। रिया के खिलाफ सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में केस दर्ज कराया था। सिंह का आरोप है कि रिया ने ही सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया था। 

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिज ऋषिकेश ने फैसला सुना दिया है | उन्होंने केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है | अब इस केस की जांच सीबीआई करेगी | लंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे | सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज FIR को सही ठहराया है | साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है | सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है | हालाँकि अभी भी महाराष्ट्र सरकार इस फैसले को चुनौती भी दे सकती है |