मोबाइल चोरी के संदेह में युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, आरोपी ससुर गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर, चक्रधरनगर थाना क्षेत्र की घटना

0
10

रिपोर्टर -उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़ / एमएसपी फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर की धारदार टांगी से हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मोबाईल चोरी के संदेह में मृतक के बड़े भाई के ससुर ने ही टांगी से उसकी हत्या की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज  सुबह थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनव कांत सिंह को मोबाइल से ग्राम मनुवापाली में छोटू चौहान पिता नानकुन चौहान उम्र 35 साल निवासी लामीदरहा थाना चक्रधरनगर का शव उसके मनुवापाली किराये मकान अंदर पड़े  होने की सूचना मिला।  सूचना पर थाने से टीआई अभिनव कांत, सब इंस्पेक्टर डी.के. बहिदार एवं हमराह स्टाफ रवाना हुए।  मौके पर मृतक के बड़े भाई कलाकंद चौहान 40 वर्ष निवासी लामीदरहा ने  बताया कि मनुवापाली अपने ससुराल में रहता है। उसका छोटा भाई छोटू चौहान की पत्नी उसके साथ नहीं रहती थी वह अपनी एक बेटी के साथ किराये मकान लेकर मनुवापाली में रहता था और एमएसपी प्लांट में मजदूरी का काम करता था। कुछ दिन छोटू का पैर जल गया था जिस कारण वह प्लांट काम पर नहीं जा रहा था।

ये भी पढ़े : शुभम आत्महत्या मामले में FIR और न्यायिक जांच की मांग को लेकर आज प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन करेगा लिपिक संघ

कलाकंद चौहान ने बताया कि उसका ससुर आनंद राम पहले भी छोटू चौहान को उसके घर से रुपए चोरी करने की बात को लेकर झगड़ा विवाद किया करता था। बीती रात्रि भी छोटू के घर जाकर मोबाइल चोरी किए हो वापस करो कहकर गाली गलौज, झगड़ा किया था। आज सुबह जब घरवाले उठे तो छोटू के मकान अंदर उसका शव पड़ा दिखा जिसकी किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। कलाकंद चौहान द्वारा उसके ससुर आनंद राम पर हत्या की शंका जाहिर कर घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराया रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर  में धारा 302 भादंवि आरोपी आनंदराम चौहान पिता सोनाराम चौहान उम्र 50 वर्ष निवासी मनुवापाली थाना चक्रधरनगर के विरूद्ध  रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिस पर उसने मोबाइल चोरी की बात को लेकर सोते वक्त छोटू चौहान की धारधार टांगी से हत्या करने की बात स्वीकार किया है। आरोपी आनंद राम से घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त  कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।