पत्नी से छेड़खानी करने पर अधेड़ की हत्या, पहले साथ बैठकर पी शराब, फिर नशे में करने लगा छेड़खानी

0
32

कवर्धा। जिले में बीते रविवार हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चौकीदार और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। अधेड़ की लाश सरोधा मार्ग के तारो गांव स्थित फार्म हाउस के सामने मिली थी। मृतक की पहचान भुवन गंधर्व के रूप में हुई है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि चौकीदार और मृतक साथ में बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीने के बाद नशे में अधेड़ ने चौकीदार की पत्नी से छेड़छाड़ करने लगा। इस पर पत्नी ने कहा कि देख क्या रहे हो मारो। उसकी बात सुन चौकीदार सब्बल लेकर आया और अधेड़ की हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, मृतक भुवन घोठिया मार्ग पर रहता था और मजदूरी करता था। हत्या के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला की रात करीब 9 बजे भुवन गंधर्व आया और अपने साथ देसी शराब का पव्वा रखा था। चौकीदार ने भुवन के साथ बैठकर शराबी पी। इसके बाद नशे की हालत में भुवन ने जागवत की पत्नी से छेड़खानी शुरू कर दी। जब चौकीदार ने इसका विरोध किया तो तीनो के बीच काफी विवाद हुआ। इसी बीच पत्नी ने चौकीदार को मारने के लिए उकसाया। इसपर चौकीदार ने अंदर से सब्बल लेकर आया और भुवन के सिर व चेहरे पर कई वार कर दिए। इससे खून से लथपथ भुवन वहीं गिर पड़ा इससे उसकी मौत हो गई।

हत्या के बाद पति-पत्नी लाश वहीं छोड़कर अपने गांव तारों वाले घर चले गए। पुलिस ने चौकीदार की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सब्बल बरामद कर लिया है। इसके साथ ही चौकीदार जामवत यादव और उसकी पत्नी त्रिवेणी बाई को गिरफ्तार कर लिया।